ऊना/ 30 जुलाई / राजन चब्बा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अखिल अग्निहोत्री ने कहा है कि भाजपा नेता मुकेश अग्निहोत्री के करवाए गए विकास कार्यों की जितनी भी निंदा कर सकते हैं कर लें, लेकिन मुकेश द्वारा करवाए गए काम जनता के दिलों पर अमिट छाप छोड़ चुके हैं। जिन्हें कभी मिटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय हरोली में किए गए विकास कार्यों को लेकर भाजपाई हमेशा तंज कसते रहे, बल्कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद भी मुकेश अग्निहोत्री के विकास कार्यों को सफेद हाथी करार दिया जाता रहा, लेकिन आज वही विकास कार्य कोविड-19 महामारी के दौर में लोगों के काम आ रहे हैं। वीरवार को जारी बयान में अखिल अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता सड़कों की स्थिति सुधारने में नाकाम रहे हैं। हरोली में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, माफिया दनदना रहा है। जबकि भाजपा आज भी सरकार बनने के अढ़ाई साल बाद इन सब तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को जिम्मेदार ठहरा कर जनता में खुद को हंसी का पात्र बना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अपनी हरकतों से अब बाज आ जाना चाहिए। जनता भी देख रही है कि कोरोनावायरस से निपटने में प्रदेश की जयराम सरकार बुरी तरह विफल रही है। वहीं महामारी के दौर में सरकार हर मोर्चे पर खुद को साबित करने में नाकाम रही है। भाजपा नेता बयानबाजी कर अपनी असफलता से लोगों का ध्यान हटाने का असफल प्रयास कर रहे हैं, जिसमें व्यक्ति कभी भी कामयाब नहीं होंगे। वहीं अखिल अग्रिहोत्री नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा मुकेश अग्रिहोत्री के खिलाफ किए गए ब्यान पर भी पलटवार किया। अखिल ने कहा कि सुरेश कश्यप कुर्सी पर बैठने से पहले ही झूठ बोलने में माहिर है। सुरेश कश्यप का कहना नेता प्रतिपक्ष आम खाने और जामुन खाने में व्यस्त है और शहीदों को अपनी पोस्ट तक नहीं डाल सके। अखिल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने स्वयं अपनी पोस्ट से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की परंपरा झूठ बोलने की है, इसके लिए भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भी अपनी कुर्सी पर बैठने से पहले ही झूठ बोलना शुरू कर दिया है।
मुकेश द्वारा करवाए गए काम, जनता के दिलों पर छोड़ चुके हैं अमिट छाप :अखिल अग्निहोत्री ***भाजपाईयों के कुप्रचार का नहीं पड़ेगा कोई फर्क ।
