ऊना पुलिस ने 2.16 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा एक युवक ।

ऊना, 19 अगस्त ( न्यू सुपर भारत न्यूज़ ) :
मंगलवार को पुलिस थाना सदर ऊना के अधीनस्थ आर्यनगर (नजदीक बस स्टैंड) से पुलिस द्वारा एक कांगड़ा निवासी युवक(उम्र 31 वर्ष) से 2.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करके मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगामी कारवाई पुलिस द्वारा कानून के अनुसार अमल मे लाई जा रही है। यह जानकारी एस पी ऊना गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने दी है ।