4 मई को हिमाचल करणी सेना कार्यकर्ता कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए घर पर करेंगे हवन यज्ञ: रजत मनकोटिया

ऊना / 04 मई / राजन चब्बा
पूरे विश्व में कोरोना महामारी एक भयानक रूप ले चुकी है और इसे रोक पाना सभी देशों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है. इस महामारी से मुक्ति पाने के लिए राष्ट्रीय गोधन महासंघ द्वारा देश की सभी 19,500 गौशाला हवन यज्ञ का आयोजन कर रहे हैं और जो गौशाला में नहीं जा सकते वह घर पर परिवार सहित हवन यज्ञ का आयोजन करेंगे।
हिमाचल करणी सेना के प्रदेश मंत्री रजत मनकोटिया ने कहा कि प्रदेशअध्यक्ष पीयूष चंदेल की अध्यक्षता में प्रदेश भर में कार्यकर्ता हवन करेंगे इस दिन कृष्ण अष्टमी का पावन अवसर भी है। उन्होंने कहा है इस हवन के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता दुनिया भर में फैल रही महामारी को रोकने के लिए भी प्रार्थना करेंगे।
इसके साथ साथ उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को COVID-19 प्रोटकाल का ध्यान भी रखने को कहा।