Site icon NewSuperBharat

तकनीकी सहायकों के पदों की सत्यापन प्रक्रिया 25 जुलाई तक

तकनीकी सहायक के दो रिक्त पदों के लिए गत दिवस साक्षात्कार का आयोजन

ऊना / 16 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विकास खंड अंब में सेवा शुल्क आधार पर तकनीकी सहायकों के 6 पदों के लिए सत्यापन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है तथा अंतिम तिथि 25 जुलाई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंचायत समिति अंब अभिषेक मित्तल ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अभ्यार्थियों को अपने आवेदन के साथ अनुभव प्रमाण पत्र, संस्था या फर्म से प्राप्त मासिक वेतन विवरण स्लीप के अलावा इस आशय का प्रमाण पत्र भी जमा करवाना होगा कि उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी अथवा अर्ध-सरकारी संस्था में किसी पद पर कार्यरत नहीं है।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया अथवा नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र मान्य होगा। उन्होंने आवेदकों से अपील की कि वांछित दस्तावेज 25 जुलाई सायं 5 बजे तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति अंब के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने बताया कि आवश्यक दस्तावेज जमा न होने पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों  के अनुसार अंक प्रदान नहीं किए जाएगें।

Exit mobile version