May 11, 2025

शहरों क्षेत्रों में सड़कों व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने को कमेटी गठित

0

ऊना / 06 फरवरी / राजन चब्बा जिला प्रशासन द्वारा शहरी इलाकों में सड़क के किनारे व फुटपाथों पर अतिक्रमण हटाने तथा भविष्य में इसका दीर्घकालीन समाधान निकालने के लिए उपायुक्त राघव शर्मा ने आदेश जारी करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ऊना, आरटीओ,  कार्यकारी अधिकारी म्यूनिसिपल कमेटी, तहसीलदार ऊना, एसडीओ राष्ट्रीय उच्चमार्ग, एक्सियन लोक निर्माण के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा सह चुने गये अधिकारी शामिल हैं।  उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्रों की सीमाओं में सड़कों, गलियों व नालियों के ढके हिस्सों तथा फुटपाथ पर रेहड़ी-फड़ी, गाडि़यों की पार्किंग, दुकानदारों द्वारा विक्रय सामग्री प्रदर्शित करने व स्टॉल लगाने से सार्वजनिक संपत्ति का अत्याधिक अतिक्रमण किया जा रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है, ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है तथा पैदल यात्रियों के लिए भी हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।  उन्होंने बताया कि समिति द्वारा शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित करके समयबद्ध सीमा के भीतर हटाना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही चालान काटने सहित अन्य सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन की निगरानी भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा फुटपाथ पर यात्रियों की सुरक्षा और बेतरतीव पार्किंग की समस्या के दीर्घकालीन समाधान के लिए संभावनाएं भी तलाश की जाएंगी। जबकि समिति को प्रतिमाह कृत कार्यवाही की रिपोर्ट भी डीसी को देनी होगी। –0–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *