May 1, 2025

कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण शुरु ***पुलिस, गृह रक्षक, राजस्व तथा पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों का होगा टीकाकरण

0

ऊना, 10 फरवरी:

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में सर्वप्रथम हेल्थ केयर स्टाफ, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया है जिनमें से अधिकतर का टीकाकरण किया जा चुका है। यह जानकारी देेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि पोर्टल पर पंजीकृत ऐसे हेल्थ केयर स्टाफ या फ्रंटलाइन वर्कर जो अभियान के दौरान टीका लगवाने से छूट गये हैं, उनके लिए 12 फरवरी को टीकाकरण के लिए मॉपअप राउंड लगाया जा रहा है। वे सभी इस दिन अपना टीकाकरण करवा लें।

टीकाकरण उसी व्यक्ति का किया जायेगा जिसका नाम पोर्टल पर स्वास्थ्य कर्मी के पास दिखाई देगा। यह मॉपअप राउंड जिला के सभी स्वास्थ्य खण्डों में तथा क्षेत्रीय अस्पताल में किया जायेगा। सीएमओ ने बताया कि कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण 10 फरवरी से शुरू हो चुका है जिसमें पुलिस, गृह रक्षक, राजस्व तथा पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा। जिला में कुल 5440 हेल्थ केयर स्टाफ टीकाकरण के लिए पंजीकृत हैं जिसमे से 4082 का टीकाकरण हो चुका है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

वैक्सीन लगाने के पश्चात् हल्का बुखार, दर्द होना सामान्य बात है। डॉ रमन कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण स्वैच्छिक है परन्तु स्वयं की सुरक्षा और बीमारी के प्रसार को सीमित करने के लिए वैक्सीन की दो खुराक लेना आवश्यक है। वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क पहनना, उचित शारीरिक दूरी, हाथ धोना नियमों का पालन करना भी जरूरी है। -0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *