मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के ऊना दौरे की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन **9 अगस्त को जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

ऊना / 5 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
9 अगस्त को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के जिला ऊना के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ बरनोह का दौरा किया। बरनोह में पशु पालन विभाग का मुर्राह प्रजनन फार्म तथा क्षेत्रीय अस्पताल बनना प्रस्तावित है तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दोनों परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एनपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।