Site icon NewSuperBharat

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 17 से 28 सितंबर तक मनाया जाएगा सेवा सप्ताहजिला के वरिष्ठ नागरिकों पर केन्द्रित होगा सेवा सप्ताह – एडीसी ऊना

ऊना, 15 सितंबर (राजन चब्बा )-

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 17 से 28 सितंबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिकों पर केन्द्रित होगा।

उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह का शुभारंभ स्वास्थ्य जागरुकता दिवस से किया जाएगा। स्वास्थ्य जागरुकता के तहत रैन्सरी में लगेगा मैडिकल कैंपउन्होंने कहा कि 17 सितंबर को स्वास्थ्य जागरुकता दिवस के तहत रैन्सरी में वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सीय जांच के लिए मैडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही वर्चुअल माध्यम से योगा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि 18 सितंबर को वरिष्ठ नागरिकों की विशेष प्रतिभाओं जैसे गाने, नृत्य करने, वाद्य यंत्र बजाने, कविता पाठ करने और सुखी जीवन जीने पर आधारित विचारों को सांझा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को सेवा संकल्प दिवस के तहत ओल्ड एज होम, डे-केयर केन्द्रों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों को ग्रीटिंग कार्ड दिए जाएंगे। आशीर्वाद दिवस के तहत 20 सितंबर को पंचायत व गांव स्तर पर बच्चों को अपने दादा-दादी का आशीर्वाद लेने और वार्तालाप करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके तहत इन बच्चों द्वारा अपने दादा-दादी साथ उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने को कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को विशिष्ट नागरिक सम्मान दिवस  के तहत 90 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही उनके हाथों से पौधे भी रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को संवाद दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों के साथ दूरभाष पर संपर्क पर स्थापित करके संवाद कायम किया जाएगा और उनके सुखी और खुशहाल जीवन की कामना की जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को प्रज्ञयता दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में वरिष्ठ नागरिकों पर आधारित सफलता की कहानियों और उनके द्वारा अर्जित ज्ञान व अनुभवो को सांझा किया जाएगां। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ राजेश शर्मा, डिस्ट्रिक्ट आॅडिट आॅफिसर पंचायत तिलक राज सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। -0-

Exit mobile version