Site icon NewSuperBharat

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र पालकवाह का दौरा

ऊना / 21 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने रविवार को जिला ऊना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह स्थित कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला में निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाईट सेंटर व पीएसए प्लांट पर भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने पालकवाह में बनाई गए आरटीपीसीआर लैब की फंक्शनिंग के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर एडीसी ऊना महेंद्र पाल गर्जुर, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चैहान, सीएमओ संजीव वर्मा, डाॅ सुखदीप सिंह सिधू, डाॅ रमन शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version