Site icon NewSuperBharat

स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत – जनभागीदारी से संभव: डॉ अमित शर्मा ***स्वच्छता के महाभियान में हर संस्था, वर्ग व व्यक्ति को शामिल किया जाएगा

ऊना / 26 सितंबर / राजन चब्बा

स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत नभागीदारी से ही संभव हैं। ये उदगार अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीयों तथा विभागाध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।  

उन्होंने कहा की आज़ादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के क्रम में युवा कार्य विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के  744 जिलों में पहली से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें हर संस्था, वर्ग व व्यक्ति को शामिल किया जाएगा। अभियान के तहत न्यूनतम 75 लाख किलोग्राम पॉलीथीन कचरा इकत्रित करने का उद्देश्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिला ऊना में हर गांव को कम से कम 25 किलो पॉलीथीन कचरा इकट्ठा करने का लक्ष्य दिया गया है।

 एडीसी ने कहा कि भारत सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला के पांचों उपमंडल अधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गठन कर लिया गया है। जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्य व् केंद्र सरकार के विभागों, सार्वजानिक उपक्रमों, संस्थाओं, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, पुलिस प्रशासन, होम गार्ड्स, पैरा मिलिट्री फोर्सेज, जन प्रतिनिधियों, मीडिया, पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों, आंगनवाड़ी, युवा मंडल, महिला मंडल तथा सिविल सोसाइटी, धार्मिक संस्थाओं इत्यादि को शामिल किया जाएगा। एडीसी ने निर्देश दिये कि उप मंडल स्तर पर माइक्रो प्लान बनाकर 30 सितम्बर  तक जिला कोर समिति को भेजना सुनिश्चित करे। इसके अलावा उपमण्डल स्तर पर सभी एसडीएम अभियान के दौरान इकट्ठे किये जाने वाले पोलेथिन कचरा के उचित प्रवंधन हेतु कलेक्शन केंद्र भी निर्धारित कर लें।

  महाअभियान को गिनीज़ बुक दर्ज करवाने की है योजना

एडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत इकट्ठा किया गया पॉलीथिन कचरा बैग्स में रखा जायेगा जिसकी फोटो ग्राफी तथा वीडियो ग्राफी भी जाएगी क्योंकि भारत सरकार द्वारा लिम्का व गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करवाने की भी योजना है।

Exit mobile version