May 1, 2025

ऊना में श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का ज़िला स्तरीय आयोजन 07 सितम्बर को।

0

ऊना / 22 अगस्त / राजन चब्बा

 साहित्य जगत की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा देश भर में ज़िला,प्रान्त व राष्ट्रीय स्तर पर ‘श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता’ शीर्षक के अन्तर्गत एक विराट काव्यपाठ स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन उपरोक्त तीन स्तरों पर भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित 22 भाषाओं में किया जाना प्रस्तावित है जिसमें किसी भी आयुवर्ग के जन भाग ले सकते हैं। ज़िला ऊना के लिए इस प्रतियोगिता के संयोजक अशोक कालिया ने संस्था के प्रान्त अध्यक्ष डॉक्टर संदीप शर्मा,  महामंत्री सर्वेश कुमार मिश्र व प्रान्त प्रतियोगिता संयोजक युद्धवीर टंडन के हवाले से ख़ुलासा किया कि कविता में भगवान श्री राम जी के गुणों यथा-उनकी महिमा, उदारता, शक्ति व शील-सौंदर्य का अनिवार्य रूप से वर्णन होना चाहिए।गेय कविता की दशा में प्रस्तुति के दौरान किसी भी वाद्ययंत्र तथा ईयरफोन इत्यादि का प्रयोग सर्वथा वर्जित है।

ज़िला ऊना के स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए अशोक कालिया ने कहा कि यहाँ पर इसका आयोजन प्रतिभागियों की संख्या 50 से अधिक होने की दशा में 07 सितम्बर,2021 को सायं 06.00 बजे गूगल मीट के माध्यम से अन्यथा ऑफलाइन होगा।इसमें भाग लेने वाले इच्छुक लोगों को 25 अगस्त,2021 तक व्हाट्सएप नं. 80912 87477 पर अपना विवरण भेज कर पंजीकरण करवाना होगा।काव्यपाठ का सर्वाधिक ध्यान देने योग्य नियम यह है कि कविता स्वरचित नहीं होनी चाहिए।कविता पाठ का समय न्यूनतम 2.30 मिनट तथा अधिकतम 04.00 मिनट होना चाहिए।भूमिका के लिए अधिकतम समयसीमा 30 सैकंड भी इसी में शामिल होगी।भूमिका में कविता के मूल रचनाकार के नाम का उल्लेख करना आवश्यक होगा।

ज़िला स्तर पर भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त विजेताओं को राज्य स्तरीय स्पर्धा में ज़िला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाएगा।राज्य स्तर पर प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वालों को प्रशस्तिपत्र सहित  क्रमशः 5100/-रुपये,3100/-रुपये व 2100/-रुपये तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र सहित क्रमशः 31000/-रुपये,21000/-रुपये व 11000/-रुपये के नकद पुरस्कारों से भव्य आयोजनों में नवाज़ा जाएगा।

प्रत्येक स्तर पर निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम तथा अविवादित होगा।ज़िला ऊना के निवासियों से इस स्पर्धा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आग्रह करते हुए अशोक कालिया ने स्पष्ट किया कि आकलन के आधार हेतु निर्धारित अंकों एवम् नियमों व शर्तों सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक जन उनसे उनके सचलभाष 94180 00006 पर निसंकोच सम्पर्क साधने के लिए स्वतंत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *