Site icon NewSuperBharat

सतपाल सत्ती ने जखेड़ा में 35 लाख रुपए की पेयजल योजना का किया भूमि भूजन


ऊना, 7 जुलाई / राजन चब्बा:

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत जखेड़ा में 35 लाख रूपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का भूमि भूजन किया। तद्पश्चात उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा में लगभग 24 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले दो कमरों का भी भूमि भूजन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना से जखेड़ा ग्राम पंचायत के लगभग 1000 लोग लाभान्वित होंगे और उन्हें स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि जखेड़ा स्कूल की चारदीवारी बनाने के लिए 16 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। सत्ती ने कहा कि इस स्कूल के साथ लगते प्राथमिक स्कूल में भी 15 लाख रूपये की लागत से चार कमरों का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा।सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बाहर के राज्यों से आने वाले हिमाचली वाहनों का एंट्री टैक्स माफ किया है, जिससे स्थानीय लोगों को फयदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में ऊना विधानसभा में 30 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। पीजीआई सैटेलाइट अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तथा मातृ-शिशु अस्पताल के निर्माण कार्य भी युद्व स्तर पर जारी हैं।इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बीडीसी सदस्य महेंद्र छिब्बर, प्रधान नरेंद्रा कुमारी, उप प्रधान कुलविंद्र, बाल्मिकी कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश के सदस्य विजय कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह, पूर्व प्रधान डॉ. शशि कमल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, प्रधानाचार्य रावमापा जखेड़ा सुलिंद्र धीमान, लोनिवि एसडीओ अरूण चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version