Site icon NewSuperBharat

वीरेंद्र कंवर ने किया अस्थाई कोविड अस्पताल पालकवाह का निरीक्षण

ऊना / 13 अप्रैल / नई सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज पालकवाह में अस्थाई (मेक शिफ्ट) कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिलाधीश राघव शर्मा तथा सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला ऊना में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में इस अस्पताल को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की आवश्यकता है, ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड संक्रमित मरीजों को यहां पर बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि पालकवाह में 51 बिस्तर का डेडिकेटिड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है, जिनमें से 15 बेड आईसीयू की सुविधा से लैस हैं। यहां पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई सुविधा करवाई जा रही है। सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री को पालकवाह अस्थाई अस्पताल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि इस अस्पताल को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

Exit mobile version