Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री कुटलैहड़ को 72 करोड़ की देंगे सौगात *** अटल आदर्श विद्यालय का करेंगे शिलान्यास ***62 करोड़ से बनेगा अटल आदर्श विद्यालय *** स्कूल में आईसीटी लैब, स्विमिंग पूल व इंडोर खेल मैदान भी होंगे

ऊना / 03 फरवरी / राजन चब्बा:

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला ऊना के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 72 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास करेंगे तथा इसके उपरांत झलेड़ा में स्वर्ण जंयति ग्राम स्वराज सम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बंगाणा उपमण्डल के तहत गांव कोठी गैहरा में अटल आदर्श विद्यालय की आधारशिला रखेंगे। 110 कनाल भूमि पर निर्मित होने वाले इस विद्यालय के निर्माण पर 62 करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी। इस विद्यालय में छठी कक्षा से हॉस्टल की सुविधा होगी। इसके अलावा आधुनिक सूचना एवं संचार तकनीक की प्रयोगशालाएं तथा ऑडिटोरियम, जिम, स्विमिंग पूल, डिजिटल पुस्तकालय, इंडोर व आउटडोर खेलों के लिए मैदान इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस आधुनिक विद्यालय में चिकित्सक व पैरामैडिकल स्टाफ के पद भी होंगे तथा शिक्षकों का काडर भी अलग होगा।  

उन्होंने कहा कि अटल आदर्श विद्यालय का शिलान्यास करने के उपरांत जय राम ठाकुर बरनोह गांव में 4 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से बनने वाले क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इस अस्पताल में सर्जरी, गायनी, मैडिसन व पैथोलॉजी के चार विशेषज्ञ पशु चिकित्सक बैठेंगे। इसके निर्मित होने पर जिला ऊना ही नहीं बल्कि हमीरपुर, कांगड़ा जैसे पड़ोसी जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा और पशुओं के इलाज के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री बरनोह में ही बनने जा रहे मुर्राह भैंस प्रजनन फार्म की भी आधारशिला रखेंगे। लगभग 5 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित होने वाले इस फार्म पर 5 करोड़ 7 लाख रूपये का खर्च आएगा। शत-प्रतिशत मुर्राह प्रजाति के भैंसों के प्रजनन को लेकर इस फार्म में मुर्राह बफलो बुल तैयार किए जाएंगे। फार्म के स्पर्म स्टेशन में ही सीमन स्ट्रॉ तैयार की जाएंगी, जिनकी आपूर्ति नालागढ़ के अदोवाल स्थित स्पर्म स्टेशन को की जाएगी तथा यहां से पूरे हिमाचल प्रदेश को आपूर्ति की जाएगी।

इसके अलावा पड़ोसी राज्यों को भी इस फार्म स्टेशन से आपूर्ति की जा सकेगी तथा सरप्लस रहने पर यहां के प्रगतिशील किसानों को मुर्राह प्रजाति का सीमन उपलब्ध करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी शिलान्यास करने के उपरांत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दोपहर 1 बजे झलेड़ा पुलिस मैदान में आयोजित किए जा रहे स्वर्ण जंयती ग्राम स्वराज सम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे।–0–

Exit mobile version