Site icon NewSuperBharat

भूतपूर्व सैनिकों से जेपी ग्रुप कंपनी में सुरक्षाकर्मी होंगे भर्ती

ऊना, 29 जनवरी / राजन चब्बा:

जेपी गु्रप कम्पनी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों से सुरक्षा कर्मियों के रिक्त पद भरे जाने हैं। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक सैनिक कल्याण मेज़र रघबीर सिंह ने बताया कि यह पद पाकल डल एचईपी जिला किश्तवाड़ (जम्मू एवं कश्मीर), मध्यम प्रदेश में बीना पाॅवर प्लांट जिला सागर, निगरी पाॅवर प्लांट व अमेलिया कोल माईन्स सिंगरोली, विष्णुप्रयाग एचईपी चमौली (उत्तराखंड), एनसीआर प्रोजैक्टस नोएडा, ग्रेटर नोएडा, स्पोर्टस सिटी व साहिवाबाद, कानपुर फर्टीलाइजर एवं कैमिकल लिमिटेड पनकी (कानपुर) सहित दिल्ली आॅफिस में भरे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि इन रिक्त पदों के लिए 50 साल की उम्र तक के भूतपूर्व सिपाही, नायक, हवलदार, नायब सूबेदार, सूबेदार पा़त्र होंगे। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत हुए 5 साल से अधिक का समय नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी अपना बायोडाटा के साथ सर्विस डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति एसएल मुखरजी कानपुर फर्टीलाइजर एंड कैमिकल लिमिटेड सी के एस्टेट, पानकी इंडस्ट्री एरिया, कानपुर (यूपी)- 208022 पर भेज सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01975-226090, 05122693627 व 8853211112 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version