Site icon NewSuperBharat

मुकेश अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए सवाल खड़े ।

ऊना / 05 दिसम्बर / राजन चब्बा जिला ऊना की जनता को किस प्रकार की सुविधाएं अस्पतालों में मिल रही है, इसका जायजा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री शनिवार को शाम के समय स्वयं ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचे। इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने अस्पताल परिसर का दौरा किया और रोगियों से भी बात की।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने 5 डे काम शूरु किया है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में भी फाइव डे वीक की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के कमरों पर ताले लगे हैं और जहां वर्क फॉर्म होम नहीं हो सकता है। यहां तो खुद उपस्थित रहना पड़ेगा, तभी जनता में विश्वास बनेगा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि जिला मुख्यालय के क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर केवल रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हस्पताल में कोविड-19 सैंपल लिए जाते हैं, उनकी व्यवस्था भी ठीक नहीं है, वहां भी लोगों को भागदौड़ करनी पड़ रही है और लोगों ने बताया है कि यहां तो वैसे ही बीमार होने की स्थिति है, ऐसे में सरकार को क्षेत्रीय अस्पताल में व्यवस्था सुधार के लिए उचित कदम उठाने चाहिए और स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट करना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद बिट्टू भी मौजूद रहे।

Exit mobile version