May 3, 2025

कांग्रेस को किसानों की नहीं, बिचौलियों की चिंताः वीरेंद्र कंवर

0

ऊना / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कांग्रेस किसानों की बजाय बिचौलियों के साथ खड़ी है। कांग्रेस के नेता निजी स्वार्थ में इतने अंधे हो चुके हैं कि उन्हें किसान हित नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कृषि विधायक के नाम पर किसानों को गुमराह करने की राजनीति कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 

वीरेंद्र कंवर ने कृषि विधेयकों को पारित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा संसद का आभार जताते हुए कहा कि इससे किसानों के भाग्य का नया सूर्योदय होगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक विधेयकों में केवल और केवल किसान हित की बात है। नए प्रावधानों के मुताबिक उपज की बिक्री के बाद किसानों को तीन दिन के भीतर मूल्य का भुगतान करना होगा। कृषि उत्पादों पर टैक्स शून्य होने से किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होगा। बिल में प्रावधान है कि जहां किसानों और व्यापारियों को मंडी से बाहर भी फसल बेचने की आज़ादी होगी, जिससे उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्राप्त होगा। लेकिन मंडियों की व्यवस्था समाप्त नहीं होगी तथा वहां पर पहले की भांति ही कारोबार होगा। एपीएमसी भी अपना काम करती रहेंगी। 

कृषि मंत्री ने कहा कि नए विधेयकों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज की खरीद का प्रावधान जारी रखा गया है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बात को स्पष्ट किया है कि एसएसपी जारी रहेगी तथा केंद्र सरकार ने रबी की फसल के लिए एमएसपी बढ़ा दी है। इससे गेहूं, जौ, चना, सरसों, मसूर आदि की खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। यही नहीं देश में 10 हजार एफपीओ का गठन होने से किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने में मदद मिलेगी तथा किसान बिचौलियों के चंगुल से मुक्त होंगे। 

शालीनता भूले कांग्रेसी नेता- ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता शालीनता भूल गए हैं। इसीलिए कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कभी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। असंसदीय भाषा कांग्रेस पार्टी के डीएनए में शामिल हो चुकी है। कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अपमान पर कांग्रेस को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *