Site icon NewSuperBharat

गुरु का लँगर को अपनाने पर जताया आभारलँगर के साथ शिक्षा व जरूरतमंदों की मदद का क्रम हुआ शुरू:अश्वनी


ऊना / 08 सितम्बर / राजन चब्बा


गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्विनी जेतिक ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने इस लंगर को अपनाया है, यह अपने आप में बड़ी बात है । उन्होंने कहा कि 1 वर्षो में बहुत सहयोग लोगों का मिला है और लगातार यह सहयोग जारी है।

उन्होंने कहा कि गुरु का लंगर का विस्तार करने की योजना है ,जरूरत अनुसार इसका विस्तार समय आने पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कहीं भी जरूरतमंद हो जो भोजन के बिना हो उसकी जानकारी यदि हम तक पहुंचेगी तो ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने का प्राथमिकता पर प्रयास रहेगा ।

उन्होंने कहा कि लंगर के साथ-साथ अब शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद का क्रम शुरू किया गया है ताकि छात्र हो जाए छात्रा कोई भी बिंना आर्थिक साधनों के पढ़ाई ना छोड़ सके ।उन्होंने कहा कि जिसे जरूरत आर्थिक संसाधनों की हो और वह पढ़ाई जारी रखना चाहता है ऐसे छात्र-छात्राओं की मदद गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट करेगा ।उन्होंने कहा कि  गुरु का लंगर 2 सितम्बर 2019 को शुरू किया गया ,अस्पताल में निशुल्क भोजन दिया जाता है ।

करोना संकट के बीच लगातार भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं पुलिसकर्मी, प्रशासनिक कर्मचारी, प्रवासी ,स्थानीय लोग हर किसी को जरूरत अनुसार भोजन उपलब्ध करवाया गया है और क्वार्टइंन सेंटरों में भी लगातार भोजन की सेवा 3 समय तक चल रही ।उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हर संभव सहयोग दिया है। जिलाधीश संदीप कुमार का विशेष आभार है जिन्होंने इस लंगर को सदैव अपना मार्गदर्शन दिया है ।

उन्होंने कहा कि  ट्रस्ट की ओर से छात्राओं को शिक्षा में मदद करने का क्रम भी शुरू कर दिया गया है ,दो छात्राओं को उनकी फीस दी गई है ,एक दिव्यांग को व्हीलचेयर  में मदद की गई है । उन्होंने गुरु का लंगर को दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और वार्षिक के सफल कार्यक्रम के लिए भी सभी को बधाई दी।

Exit mobile version