Site icon NewSuperBharat

भाजपा की आदत है कि झूठ बोलो और दूसरों के काम पर अपनी पीठ थपथपाएं : मुकेश अग्रिहोत्री

ऊना / 31 अगस्त / राजन चब्बा

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने रोहतांग टनल निर्माण पर जयराम द्वारा झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

सोमवार को जारी ब्यान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि रोहतांग टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री करें और इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए। इस पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस प्रकार से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार झूठ बोल रहे हैं और ऐसा प्रचार कर रहे हैं, जैसे यह टनल भाजपा ने बनाई हो, यह निंदनीय है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि रोहतांग टनल का सपना 1983 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देखा गया, ताकि सभी मौसमों के लिए लद्दाख व चाइना बॉर्डर को सड़क सुविधा मिल सके। मुकेश ने कहा कि जीयोलॉजीकल सर्वे ऑफ इंडिया ने 1984 में और आरआईटीईएस ने 1977 में फिजिविलटी सर्वे किया, जिसकी रिपोर्ट 1996 में दी गई। अटल बिहारी वाजपेयी ने एनडीए सरकार में वर्ष 2000 में इसकी घोषणा की थी, जबकि 2005 में यूपीएए-एक की सरकार में कैबिनेट क्लीयरंस मिली और 2009 में यूपीए-दो में इस प्रोजेक्ट को क्लीयर किया गया और बजट का प्रावधान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा किया गया। इसलिए रोहतांग टनल निर्माण का श्रेय पूरी तरह से यूपीए सरकार को जाता है। मुकेश ने कहा कि 28 जून 2010 को रोहतांग टनल का शिलान्यास यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी द्वारा किया गया, जिसमें एके एंटनी, वीरभद्र सिंह व प्रेम कुमार धूमल भी उपस्थित रहे थे। उन्होंने कहा कि 9.2 किलोमीटर की सुरंग के लिए तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बजट कांग्रेस सरकार द्वारा दिया गया है। मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री को तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए और यदि उन्हें जानकारी नहीं है, तो वे अधिकारियों से फाइल मंगवाकर पढ़ सकते हैं। मुकेश ने कहा कि भाजपा की आदत है कि झूठ बोलो और दूसरों के काम पर अपनी पीठ थपथपाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथ्यों पर बात कर रही है और यदि मुख्यमंत्री व भाजपा को कोई शक हो, तो इस पर खुले में चर्चा भी कर सकते हैं।

Exit mobile version