शहरी कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष सलिंद्र शिंदू ने भाजपा पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने के आरोप जड़े

सलिंद्र शिन्दू
ऊना / 23 अगस्त / राजन चब्बा
शहरी कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष सलिंद्र शिंदू ने भाजपा पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने के आरोप जड़े हैं। शिंदू ने कहा कि भाजपा सरकार विकास करवाने में तो नाकाम रही है, लेकिन जो काम विधायक सतपाल रायजादा द्वारा करवाए जा रहे हैं, उनमें अडंगे डाले जा रहे हैं।
रविवार को जारी बयान में शिंदू ने कहा कि शहर के वार्ड नंबर दस में सराएं भवन के लिए 11 लाख की योजना है। विधायक प्राथमिकता के तहत पैसा स्वीकृत हुआ है। टेंडर हो गया है और ठेकेदार को काम अवार्ड किया जा चुका है। पुरानी इमारत को तोडऩे के लिए भी नगर परिषद द्वारा सारी प्रक्रिया अपनाई जा चुकी है, लेकिन परंतु भाजपा समर्थित पूर्व पार्षद काम में अड़ंगा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जहां पर सरायं बनाने को लेकर बजट स्वीकृत करवाया था और इसका काम शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन भाजपा इसे करवाना ही नहीं चाहती। ऐसा लगता है कि भाजपा केनेताओं को जनता के सुख दुख व सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती ही नहीं है कि क्षेत्र में विकास कार्य हो। उन्होंने कहा कि ऐसे करने से जनता को भाजपा का असली चेहरा दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि एक बार पहले ही भाजपा को इसका जवाब ऊना की जनता दे चुकी है। शिंदू ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है, जो वायदे चुनावों से पहले भाजपा ने किए थे, उनमें से कोई वायदा पूरा नहीं कर पाए हैं। जो विकास कार्य विधायक करवाना चाहते हैं, उनमें रूकावट डाल रहे है। शायद भाजपा को यह विकास पच नही पा रहा है। भाजपा को इसका जवाब अभी पंचायती राज चुनावों में ही मिल जाएगा।