ऊना /19 अगस्त / राजन चब्बा
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए करीब 10 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। सतपाल सिंह सत्ती बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता खुशविंदर सिंह के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने अधिशासी अभियंता खुशविंदर सिंह के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लागू की जा रही वाली विद्युत बोर्ड की योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में कम वोल्टेज की समस्या को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है। सती ने दो टूक कहा कि ऊना हलके के किसी भी गांव में यदि कम वोल्टेज की समस्या पेश आ रही है तो ग्रामीण सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। ताकि इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कारगर कदम उठाए जा सकें।
ऊना विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए खर्च करते हुए जहां नए ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम जारी। वहीं पहले से मौजूद ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लोगों को सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए नई और आधुनिक लाइनों का भी जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के दो शहरी क्षेत्रों संतोषगढ़ और मैहतपुर में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। जिसके तहत संतोषगढ़ में 4.53 करोड़ और मैहतपुर में 2.98 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संतोषगढ़ में 36 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि 15 पहले से स्थापित ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा 11 केवी लाइन डाली जा रही। जबकि सघन आबादियों में लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष रुप से एबी केबल डाली गई है। वही मेहतपुर में भी नए ट्रांसफार्मर स्थापित करने के साथ 11 केवी की विद्युत लाइन डाली जा रही है। जबकि यहां भी एबी केबल डाले जाने की योजना को सिरे चढ़ाया जा रहा है। सत्ती ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिसके तहत खानपुर सेक्शन में 8 लाख रुपए, सब स्टेशन फतेहपुर के तहत लमलेहड़ा गांव में 15.23 लाख रूपए, रायपुर सहोड़ा में 15.23 लाख और कुठार खुर्द में भी 15.23 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा चताड़ा की अनुसूचित जाति बस्ती में 7.65 लाख रुपये, अनुसूचित जाति बस्ती जखेड़ा में 9.70 लाख रुपये और अनुसूचित जाति बस्ती सासन में 6.70 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सत्ती ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। जिसके लिए मैहतपुर क्षेत्र में 66 केवी सब स्टेशन और जनकौर-पेखूबेला क्षेत्र में 33 केवी सब स्टेशन स्थपित करने की योजना को जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जमीन की तलाश युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज कांगड़ा को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक रमेश भड़ोलियां, मंडल भाजपा के महामंत्री अशोक धीमान की बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे।Attachments area