Site icon NewSuperBharat

रविवार को हरोली उपमंडल के सिंगा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दरबार लाला वाले पीर द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

ऊना / 16 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोविड-19 काल के दौरान फ्रंट लाइन पर सेवाएं देने वाले लोगों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित करने का क्रम लगातार जारी है। इसी के तहत रविवार को हरोली उपमंडल के सिंगा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दरबार लाला वाले पीर द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

धार्मिक स्थल के मुखी ज्ञानी बाबा ने इस मौके पर कोरोना योद्धाओं की अनुकरणीय सेवाओं को सराहा। उन्होंने कहा कि महामारी के खौफ के चलते जहां तमाम लोग घरों में दुबक कर बैठने को मजबूर थे। ऐसे में पुलिस कर्मचारी, आशा वर्कर्स और ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि फील्ड में उतरकर बखूबी अपने फर्ज को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए उन्हें अकारण घरों से निकलने से रोका। आशा वर्कर्स ने बढ़ती महामारी के बीच लोगों की सैंपलिंग और संक्रमित लोगों की संपर्क में आए लोगों की पहचान करने और उनके घरों तक दवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने तमाम लोगों पर नजर रखने के अलावा संक्रमितों के घरों में राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में अहम योगदान दिया है। जिसके चलते यह तीनों श्रेणियां फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा के रूप में उभर कर सामने आई हैं।

ज्ञानी बाबा ने कहा कि इस कठिन दौर में हमारी मदद के लिए खड़े तमाम कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर होशियार सिंह, अमरीक, जीवन, अमन, साहिल, संजू, पप्पू, कुलवीर सिंह, पंडित हरीकिशन, गुंजन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version