Site icon NewSuperBharat

हीरो साइकिल में बैल्डर के 100 पद अधिसूचित

हीरो साइकिल में बैल्डर के 100 पद अधिसूचित

ऊना / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

मैसर्ज हीरो साइकिल लिमिटेड, हीरो नगर जीटी रोड़ लुधियाना पंजाब द्वारा बैल्डर के कुल 100 पद अधिसूचित किए गए है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताय कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 14 अगस्त को प्रात: 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के पात्र एवं इच्छुक पुरूष अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं।

अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों में मिग बैल्डर के 50 पद और टिग बैल्डर के 50 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बैल्डर ट्रेड में आईटीआई सहित एक या दो साल का बैल्डिंग में अनुभव होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को मिग बैल्डर ट्रेड में 12,000 से 13,500 रूपए और टिग बैल्डर को 14,000 से 16,500 रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

अनीता गौतम ने बताया कि योग्य तथा इच्छुक केवल पुरूष आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड सहित 14 अगस्त को प्रात: 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 88720-01163 पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यार्थी को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।

Exit mobile version