Site icon NewSuperBharat

सेल्ज़ मैनेजर के 5 पदों के लिए साक्षात्कार 13 अगस्त को

ऊना / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंशोरेंस कंपनी ने सेल्ज़ मैनेजर के 5 पद अधिसूचित किए हैं। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 13 अगस्त 2020 को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में होंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक तथा एमबीए है और आवेदनकर्ता की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार को 12000 से 15000 रूपये प्रति माह वेतन के अलावा इन्सैंटीव देय होगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता, जन्मतिथि के प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड सहित 13 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01975-225700, 98164-40700 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version