Site icon NewSuperBharat

लाभार्थी 25 अगस्त तक जमा करवाएं फॉर्म सी: अनीता गौतम

ऊना / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बेरोजगारी भत्ता, कौशल विकास भत्ता तथा औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजनाओं के लाभार्थी 25 अगस्त तक अपना फॉर्म-सी अथवा स्व प्रमाणित घोषणा पत्र संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपना स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र जमा नहीं करवाया है, वे 25 अगस्त तक जमा करवा सकते है ताकि उनका भत्ता दोबारा से शुरू किया जा सके। 

अनीता गौतम ने कहा कि स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र के साथ आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते की प्रतिलिपि एवं तहसीलदार द्वारा जारी किया गया बेरोजगारी प्रमाण पत्र (केवल बेरोजगारी भत्ते का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए) जमा करवाना भी आवश्यक है। साथ ही कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र भी साथ में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि जिन प्रार्थियों का कोर्स कंप्लीट हो चुका है उनका स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र जमा नहीं होगा।

Exit mobile version