May 3, 2025

जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 व 11 में परिसीमन का अंतिम रूप प्रकाशित

0

ऊना / 4 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 124 तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 9 के तहत जिला परिषद ऊना के सदस्यों के निर्वाचन हेतु वार्ड नंबर 10 रायपुर सहोड़ा व वार्ड नंबर 11 ललड़ी के परिसीमन की प्रस्तावना पर जनसाधारण से आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए गए थे। इस संदर्भ में कोई भी आपत्ति व सुझाव प्राप्त नहीं होने के चलते उपायुक्त ऊना संदीप कुमार द्वारा जिला परिषद् ऊना के सदस्यों के निर्वाचन हेतु वार्ड नंबर 10 रायपुर सहोड़ां व वार्ड नंबर 11 ललड़ी के परिसीमन को अंतिम रूप से जनसाधारण की सूचना हेतु प्रकाशित करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 रायपुर सहोड़ा में अजौली, बनगढ़, भटोली, बीनेवाल, चड़तगढ़, जखेड़ा, खानपुर, लमलैहड़ा, मजारा, मलूकपुर, मैहतपुर, सनोली, सासन, रायपुर सहोड़ां व छत्रपुर और वार्ड नंबर 11 ललड़ी में नंगल खुर्द, बाथड़ी, बाथू, बट़टकलां, बीटन, सिंगा व ललड़ी  ग्राम पंचायतें शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *