Site icon NewSuperBharat

प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने किया मैहतपुर बैरियर का निरीक्षण

ऊना / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने आज अन्र्तराज्यीय बैरियर मैहतपुर का निरीक्षण किया तथा बैरियर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार इस अवसर पर उनके साथ रहे तथा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बैरियर पर पास को स्कैन करने के बाद ही लोगों को हिमाचल में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सुविधा के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है। इसके अलावा जिला ऊना में अन्य एंट्री प्वाइंट पर भी ऐसी व्यवस्थाएं ही बनाई गई है। प्रधान सचिव ओंकार शर्मा मैहतपुर बैरियर पर दी जा रही सुविधाओं पर संतुष्ट दिखे तथा उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद प्रधान सचिव राजस्व ने बडाला में बनाएं गए संस्थागत क्वारंटीन केंद्र का भी दौरा किया। 

इस अवसर पर तहसीलदार विजय राय, नायब तहसीलदार सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Exit mobile version