सैन्य व अर्धसैनिक बलों के जवानों के अब चौथे दिन होंगे कोरोना टैस्ट
ऊना / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला ऊना में प्रवेश करने वाले सभी सैन्य व अर्धसैनिक बलों के जवानों के कोविड-19 के टैस्ट चौथे दिन करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी सैन्य व अर्धसैन्य बलों के जवानों को संस्थागत क्वारंटाइन के दौरान चौथे दिन सैंपलिंग की जाए। इनकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में भेज दिए जाए। यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू रहेगा।
डीसी ने कहा कि इससे पहले जिला में देश के किसी भी शहर से आने वाले सैन्य व अर्धसैनिक बलों के जवानों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए थे। टेस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जवानों को जिला में प्रवेश करने की तिथि से लेकर कुल 14 दिन तक की क्वारंटाइन अवधि पूरी करनी होगी।