Site icon NewSuperBharat

डीसी संदीप कुमार ने कंवर हरि सिंह के निधन पर प्रकट किया शोक

ऊना / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज दिवंगत कंवर हरि सिंह के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की और शोक प्रकट किया। डीसी ने परिवार के सदस्यों का कुशलक्षेम पूछा तथा उन्हें ढांढस बंधाया। कंवर हरि सिंह को याद करते हुए संदीप कुमार ने कहा कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने एक कर्मचारी नेता, एक पत्रकार तथा समाज सेवी के रूप में अपना दायित्व पूरी ईमानदारी के साथ निभाया तथा समाज के हर वर्ग को अपने व्यक्तित्व से प्रभावित किया। विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

जिलाधीश ने कहा कि कंवर हरि सिंह के स्वर्गवास से एक महत्वपूर्ण स्थान खाली हो गया है, जिसे भरा नहीं जा सकेगा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए डीसी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। इस अवसर पर कंवर हरि सिंह के पुत्र मनोज कंवर तथा जितेंद्र कंवर सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version