ऊना / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला ऊना ने हिमाचल सरकार के बस किराया वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। और एस डी एम ऊना के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर संज्ञान लेेंनेे का अनुरोध किया गया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेताओं का कहना है कि करोना महामारी के चलते पहले ही आम जनता त्रस्त है और काम धंधा ठप के बराबर है । हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है आम लोगों का आवाजाही बस ही एक मात्र साधन है। ऐसे में हिमाचल सरकार द्वारा बस किराया में 25 प्रतिशत वृद्धि करना आम जनता को और भी असहनीय बोझ से लादना है। इससे आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग इस असहनीय बोझ को उठाने में असमर्थ हैं। इसलिए जिला ऊना भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मांग करती है कि बस किराया वृद्धि तुरन्त वापिस ली जाए। अन्यथा इस महामारी के दौर में आम जनता सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने को मजबूर हो जायेगी । जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार पर होगी।
इस प्रदर्शन में कामरेड गुरनाम सिंह जिला सचिव, कामरेड शिव कुमार द्विवेदी सह सचिव, कामरेड सुरिन्द्र शर्मा, कामरेड ओ पी सिद्द, मनोज कुमार, विजय कुमार, संदीप शर्मा, विजय कुमार, सुदर्शन, परमजीत सिंह, विकास सिंह, विकास दत्ता, पम्मी, अतुल, रंजीत, सुजान सिंह, चनण सिंह, मजीद, ओमप्रकाश दत्ता, संतोख सिंह, कर्म चंद आदि साथियों ने भाग लिया।