May 13, 2025

जिला में बने दो नए कंटेनमैंट जोन

0

ऊना / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपमंडल गगरेट की ग्राम पंचायत मावा कोहलां के वार्ड नंबर 5 में कोरोना संक्रमण का मामला सामने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 5 में जनक राज और रविंद्र सिंह के घर के मध्य पड़ते संपर्क मार्ग और जनक के घर के साथ लगते टी प्वाईट से  सतपाल के घर तक का क्षेत्र जो आगे रामेश चंद के घर पर बंद होता है, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। और वार्ड नंबर 5 के शेष भाग को बफर जोन घोषित किया गया है।

इसके अतिरिक्ति गांव बनगढ के वार्ड नंबर 5 में  बिहारी लाल सुपुत्र गगन राम के घर से  शकुंतला देवी पत्नी  सुखदेव सिंह के घर तक पडऩे वाले कुल 8 घरों के क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। और वार्ड नंबर 5 में मखन सिंह सुपुत्र दलजीत सिंह के घर से जरनैल सिंह सुपुत्र मेला राम के घर तक 6 घरों को बफर जोन घोषित किया गया है। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *