May 14, 2025

कांगड़ा में 100 से अधिक युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल की उपस्थिति में करणी सेना की सदस्यता ग्रहण की

0

कांगड़ा / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़     

करणी सेना द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान अब तेजी के साथ हिमाचल प्रदेश में चल रहा है और दिन प्रतिदिन सैकड़ों लोग करणी सेना की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने “चलो गांव की ओर” अभियान के तहत सदस्यता अभियान पूरे हिमाचल प्रदेश में  छेड़  दिया था और उसके उपरांत प्रत्येक जिला में करणी सेना के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को करणी सेना के उद्देश्य के बारे में अवगत कराकर करणी सेना की सदस्यता ग्रहण   करा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल के कांगड़ा दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे और उसी के उपरांत 100 से अधिक सदस्यों ने करणी सेना का हाथ थामा और समाज हित और देश हित में काम करने का प्रण लिया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीयूष चंदेल चंदेल ने कहा की करणी सेना हिमाचल के युवाओं की उम्मीद बनकर उभर कर सामने आ रहा है हिमाचल प्रदेश में जिस तरीके से युवाओं की अनदेखी की जाती थी चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो चाहे वह सामाजिक क्षेत्र हो हर जगह युवाओं की अनदेखी की जाती थी लेकिन अब करणी सेना युवाओं की आवाज बनकर सामने आ रहा है और हिमाचल प्रदेश में करणी सेना अब युवाओं की पसंद बन चुकी है निश्चित तौर पर करणी सेना आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन बनने की ओर अग्रसर है और जल्द ही आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में करणी सेना एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *