गाड़ियों की पासिंग व निरीक्षण की तिथियों में संशोधन
ऊना, 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
जिला ऊना में गाड़ियों की पासिंग व निरीक्षण के लिए परिवहन विभाग ऊना द्वारा पूर्व में निर्धारित तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, ऊना राजेश कुमार कौशल ने बताया कि पूर्व में ऊना में गाड़ियों की पासिंग व निरीक्षण 16 जुलाई को तय की गई थी जो अब 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
इसके साथ ही मैहतपुर, टाहलीवाल, हरोली, ऊना व बंगाणा में प्रदूषण नियंत्रण केंद्रों का निरीक्षण अब 17 जुलाई की बजाए 16 जुलाई को होगा।आरटीओ ने कहा कि गाड़ियों की पासिंग व निरीक्षण के दौरान आए हुए व्यक्तियों को मोटर वाहन निरीक्षक द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क, दस्ताने, सेनिटाइजऱ का प्रयोग करना और सामाजिक दूरी की पालन को सुनिश्चित करना होगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिला में आगामी आदेशों तक कोई ड्राइविंग व लर्निंग लाइसेंस टेस्ट नहीं लिए जाएगें।