बाहर से आये दो श्रमिक निकले कोरोना संक्रमित

ऊना / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला के गोंदपुर जयचंद व भंजाल में फैक्ट्रियों में कार्य कर रहे दो श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक की ट्रेवल हिस्ट्री लुधियाणा है जबकि दूसरे की ग्वालियर है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि गोंदपुर जयचंद स्थित फैक्ट्री में 2 जुलाई से कार्य कर रहे युवक का लुधियाणा में कोविड टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि यह युवक एक बस से ऊना आया था जिसमें 35 यात्री सवार थे।
सीएमओ ने बताया कि पॉजिटिव पाया गया दूसरा युवक 8 जुलाई को रेल से ऊना आया और उसके बाद कार से भंजाल पहुंचा। उसका भी ग्वालियर में टेस्ट किया गया था किंतु रिपोर्ट आने का इंतजार किए बिना वह ऊना आ गया। उन्होंने बताया कि इस श्रमिक ने 9 से 11 जुलाई तक फैक्ट्री में कार्य किया है। यह युवक भंजाल में ही एक किराये के घर में रह रहा था जहां 11 अन्य लोग उसके संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री मेें लगभग 150 श्रमिक व अन्य स्टाफ सदस्य कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि इनके पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही इन्हें डेडिकेटिड कोविड केयर सेन्टर खड्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।