Site icon NewSuperBharat

कुठेड़ा जसवालां तथा सलोह में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

ऊना / 4 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल व युवा मामले मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव कुठेड़ु जसवालां तथा हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव सलोह में आयोजित कलश यात्रा में शिरकत की। अनुराग सिंह ठाकुर ने घर घर जाकर गांव वासियों द्वारा एकत्रित की गई माटी को कलश में एकत्रित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार केंद्र की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के उद्देश्य तथा महत्तव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर देश के वीर जवानों के सम्मान में एक आजादी का अमृत महोत्सव नामक स्मारक बनाया जाएगा। जिसके लिए देश के साढ़े छः लाख गांवों के 30 करोड घरों से माटी को एकत्रित कर जिला स्तर पर भेजा जाएगा। इसके उपरांत 75 हजार अमृत कलशों में एकत्रित की गई इस माटी को राजधानी दिल्ली को भेजा जाएगा जहां पर इसका उपयोग आजादी का अमृत महोत्सव नामक स्मारक के निर्माण में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे देश की एकता ,अखंडता और आपसे भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलेगा तथा स्मारक के बनने पर हर देशवासी को गर्व महसूस होगा।

Exit mobile version