Site icon NewSuperBharat

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें – महेंद्र पाल गुर्जर

ऊना / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत

एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने जिला में चल रहे विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को समस्त बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मनरेगा, सांसद आदर्श ग्राम योजना व स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।एडीसी ने अधिकारियों को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत   स्वीकृत सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्यो से ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों के बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ जीवन में भी सुधार आएगा। उन्होंन कहा कि इस योजना का उद्देश्य गांवों को रोल मॉडल के रूप में विकसित करना है। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिला में भारी बारिश के कारण व्यक्तिगत सम्पति रास्ते, खेतों व डंगों को भी भारी नुक्सान हुआ हैं। उन्होंने बताया कि एक लाख तक के इन सभी मरम्मत कार्यों को मनरेगा के तहत किया जाएगा ताकि नुक्सान से प्रभावित परिवार को राहत पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर पीओ डीआरडीए नवीन कुमार, बीडीओ ऊना किशोरी लाल, बीडीओ हरोली अनिल कुमार, बीडीओ गगरेट हिमांशी शर्मा व बीडीओ बंगाणा सुरेंद्र जेतली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version