संपर्क से समर्थन के तहत ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने चराड़ा, छतैहड़, करमाली, नारी व खड़ोल में चलाया जन संपर्क अभियान गत चार वर्षों में कुटलेहड़ विस में पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर खर्च हुए 150 करोड़ – वीरेन्द्र कंवर

ऊना, 30 जनवरी (राजन चब्बा)- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज संपर्क से समर्थन अभियान के तहत पोलिंग बूथ चराड़ा, छतैहड़, करमाली, नारी व खड़ोल में जन संपर्क अभियान चलाया।इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि वर्तमान सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेशभर में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की जनता को सौगात दी गई है और इससे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये व्यय करके चराड़ा-छतेहड़ पेयजल योजना जनता को समर्पित की गई है तो वहीं लगभग 4.50 करोड़ रुपयेे से छतेहड़-अलसाहन संपर्क सड़क का निर्माण कार्य जारी है और अलसाहन तथा ठाकुरद्वारा भ्यांम्बी में 15-15 लाख रुपयेे से पंचवटी वाटिकाएं बनाई जा रही हैं। उन्हांेने बताया कि गत चार वर्षों के दौरान ग्राम पंचायत सुकड़ियाल में मनरेगा के तहत विकास कार्याें पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जिनमें से चालू वित्त वर्ष के दौरान 63 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुकड़ियाल मेें मनरेगा के तहत 5375 मानव कार्यदिवस सृजित किए गए और 95 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया।वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन विकास हमारी प्राथमिकता है। कुटलैहड़ क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाने की दिशा में 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डुमखर में 3.50 करोड़ से बस अड्डा बनाया जा रहा है जबकि पपड़ोली चैक डैम के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-।।। के तहत 5.48 करोड़ खर्च करके 8 किलोमीटर लंबी हटली-खड़ोल सड़क बनाई गई है तो वहीं 4.13 करोड़ से 6 किलोमीटर लंबी अप्पर थाना से कुट चराड़ा, अलसाहन भ्यांम्बी सड़क का निर्माण कार्य जारी है जबकि योजना के तहत चराड़ा, अरलू, बग्गी, तूतड़ू, भ्यांम्बी तक 11 किलोमीटर संड़क को भी मंजूरी मिल गई है जिस पर 11 करोड़ रुपये व्यय होेंगे। उन्होंने बताया कि खड़ोल से तलमेहड़ा सड़क के लिए वन विभाग की क्लीयेरेंस मिल गई है और शीघ्र ही इसक निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।मंत्री ने बताया कि बंगाणा में 20 करोड रुपये खर्च करके मिनी सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है जिसके बनने से सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे। विस के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल और सिंचाई योग्य जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गत चार वर्षों में पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। बंगाणा काॅलेज में एमए हिन्दी व एमए इंग्लिश के अलावा एमकाॅम व पीजीडीसीए की कक्षाएं आरंभ की गई हैं ताकि स्थानीय विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।इस दौरान कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने व्योवृद्ध कार्यकर्ता रघुवीर सिंह को उनके निवास स्थान पर सम्मानित किया।मुद्रिका बस सेवा को दिखाई हरी झंडीग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने इससे पूर्व बंगाणा से कलोहा वाया तुतड़ू मुद्रिका बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस बस सेवा के माध्यम से अरलू, नारी, चपलाह गांवों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ वासियों की सुविधा के लिए अभी हाल ही में ऊना से शिमला वाया बंगाणा बस सेवा शुरु की गई है। यह बस सुबह 4ः15 बजे ऊना से चलकर 4ः45 बजे बंगाणा पहुंचने के उपरांत शिमला को जाएगी।इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन देवराज शर्मा, हिमफैड के निदेशक चरणजीत शर्मा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरम सिंह, मंडला उपाध्यक्ष राकेश राजू, अरलू के प्रधान महेन्द्र सिंह राणा, मलांगड़ के प्रधान महेन्द्र चैहान, सुकड़ियाल की प्रधान वीना देवी, करमाली की प्रधान दर्शना ठाकुर, बीडीसी सदस्य प्रकाश चंद, मंडल सचिव व बीडीसी सदस्य राजेन्द्र रिंकू, संकड़ियाल के उपप्रधान अरुण मनकोटिया, हटली के उपप्रधान सुरेन्द्र हटली, भाजपा कार्यकर्ता रेशम ठाकुर, जगदीश शर्मा, रिटायर्ड एसई मेला राम दड़ोच सहित अन्य उपस्थित रहे।