May 3, 2025

राम मंदिर के भूमि पूजन का गौरवमय क्षण लालकृष्ण आडवाणी जी के संघर्ष की बदौलत आया: रजत मनकोटिया

0

ऊना / 03 अगस्त / राजन चब्बा


आज ऊना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए करणी सेना के प्रदेश मंत्री रजत मनकोटिया ने बताया की आने वाली 5 अगस्त को करणी सेना प्रदेश भर के सभी ज़िला मुख्यालयों में हवन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया 6 दिसंबर 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद राम मंदिर निर्माण संघर्ष ने रफ़्तार पकड़ी थी। उसके बाद लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक हुई रथ यात्रा के दौरान पूरे भारतवर्ष में राम मंदिर के लिए एक अलख जगा दी थी और एक एक हिंदू राम मंदिर के समर्थन में खड़ा हो गया था। आज पूरा भारतवर्ष अगर ये राम मंदिर का भूमि पूजन देखेगा तो ये लालकृष्ण आडवाणी जी, अटल विहारी वाजपेयी जी, मुरली मनोहर जोशी जी, उमा भारती जी, कल्याण सिंह जी और अन्य नेताओं की बदौलत देखेगा। 5 अगस्त का दिन पूरे भारतवर्ष के लिए एक गौरवमय क्षण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *