फूलों की खेती सीखने मंडी से गगरेट आया किसानों का दल
ऊना / 18 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
मंडी जिला के बगस्याड़ से 25 किसानों का एक दल गगरेट पहुंचा। यह दल दो दिन तक पुष्प क्रांति योजना के अंतर्गत बड़ोह में लगाए गए पॉलीहाऊस में फूलों की खेती से संबंधित जानकारी हासिल करेगा।

इस बारे में उद्यान विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ अशोक धीमान ने कहा कि किसानों को गुलाब, जरबेरा तथा गुलदाऊदी आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊना में लगभग एक लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पॉलीहाउस स्थापित किए गए हैं जहां फूलों की खेती की जा रही है और जिला फूलों की खेती में अग्रणी है। इसीलिए मंडी से यह दल यहां पर बारीकियां सीखने के लिए आया है।इस अवसर पर फार्म के मुखिया डॉ. मुश्ताक मुहम्मद, अतुल, मंडी जिला उद्यान अधिकारी डॉ. गीतेश व डॉ अनुपमा उपस्थित रहे।
