May 7, 2025

चलो गाँव की ओर अभियान के तहत आज करणी सेना हरोली विधानसभा के गाँव भंडियारां पहुँची

0


ऊना / 12 जुलाई / राजन चब्बा
करणी सेना के चलो गाँव की ओर अभियान के तहत आज हरोली विधानसभा के गाँव भंडियारां में युवा साथियों से मिलना हुआ। इस दौरान करणी सेना की विचारधारा से प्रभावित होकर लगभग 2 दर्जन युवाओं ने करणी सेना का हाथ थामा।
जिस प्रकार करणी सेना का प्रभाव युवाओं में बड़ रहा है वो देखने लायक़ है। इस दौरान ज़िलाध्यक्ष गुरपाल राणा जी ने करणी सेना के बारे में वहाँ उपस्थित युवाओं को करणी सेना के बारे में बताया। वहाँ उपस्थित युवा शक्ति के प्रदेश मंत्री रजत मनकोटिया ने भी युवाओं को सम्बोधित किया और उनको करणी सेना के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया की युवाओं को समाजकल्याण के कार्यों में अपना योगदान सुनिश्चहित करना होगा। भारत आज एक युवा देश है और युवाओं को देश की तरक़्क़ी में अपना योगदान देना होगा और युवाओं के लिए आज के समय में करणी सेना से बड़ा मंच नही हो सकता इस दौरान युवाओं में भारी जोश दिखा।

इस दौरान वहाँ करणी सेना युवा शक्ति के प्रदेश मंत्री रजत मनकोटिया, ज़िलाध्यक्ष गुरपाल राणा जी, जिला IT संजोयक शाश्वत चब्बा , हरोली मंडल यवशक्ति के महामंत्री कपिल व अन्य साथी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *