Site icon NewSuperBharat

जिला में 18 प्लस नागरिकों का 46 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण


ऊना, 30 जुलाई / राजन चब्बा: जिला में शनिवार 31 जुलाई को 46 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारीए ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएचसी चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अकरोट, आरएच ऊना, एचएससी बडसाला, एचएससी घंडावल, एचएससी बसोली, एचएससी कुरियाला, एचएससी बसाल, एचएससी कोटला कलां, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी मलाहत, एचएससी बडाला, एचएससी रक्कड़, एचएससी चताड़ा, राधा स्वामी सतसंग घर गगरेट, रावमापा बढे़ड़ राजपूतां, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, रावमापा भंजाल, रावमापा नकड़ोह, रावमापा भद्रकाली, रावमापा घनारी, स्वामी विवेकानंद स्कूल बड़ोह, एचएससी लोहारली, जीपीएस पालकवाह, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बढे़ड़ा, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, सीएचसी दुलैहड़, जीपीएस खड्ड, पंचायत बट्ट खुर्द, पीएचसी बाथड़ी, एचएससी बालीवाॅल, सीएचसी बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी सोहारी टकोली, पीएचसी लठियाणी, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी चमियाड़ी, एचएससी तनोह, एचएससी चुगाठ, एचएससी चराड़ा व धुंधला जीपी डोगी में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।-0-

Exit mobile version