ऊना / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़
कोरोना के मामले पर एपीएमसी चेयरमैन बलवीर सिंह बग्गा ने आढ़तियों के साथ आज एक बैठक की और उन्हें किसी भी वस्तु की जमाखोरी न करने के निर्देश दिए। बग्गा ने आढ़तियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सब्जी मंडी में सब्जियों व फलों की ओवरचार्जिंग न की जाए। अगर कोई तय दाम से अधिक लेते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, एपीएमसी सचिव सर्वजीत डोगरा तथा डॉ. सुभाष शर्मा भी उपस्थित रहे।
एसडीएम ऊना डॉ. जसवाल ने कहा कि कोरोना से चलते प्रदेश सरकार की ओर से जमाखोरी पर सख्त हिदायतें मिली हैं। ऐसे में सभी आढ़ती प्रशासन का सहयोग करें। सभी तय मूल्य पर ही वस्तुओं की बिक्री करें और इस मुश्किल की घड़ी में सभी को देशहित में काम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील भी की।
बैठक में डॉ सुभाष शर्मा ने विस्तार में कोरोना वायरस के उपचार व रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और इसमें सतर्क रहने की जरूरत है।