Site icon NewSuperBharat

यूके में रह रहे भारतीयों ने भेंट किए पांच काॅन्सेंट्रैटर

ऊना / 03 जून / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को यूनाईटिड किंगडम में रह रहे अमृतपाल, अमनदीप व मधु द्विवेदी ने  राजन शर्मा के माध्यम से आज 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रैटर भेंट किए। इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में समाज का प्रत्येक वर्ग आगे आकर मानवता की सेवा में अपना योगदान दे रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतवासी विश्व के किसी भी कोने में क्यों न बैठें हों, संकट आने पर इन्सानियत और भारतीय संस्कृति का परिचय देने में पीछे नहीं रहते। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारा देश बहुत जल्द इस दौर से बाहर निकलेगा और फिर से जन-जीवन सामान्य हो जाएगा। इस अवसर पर डॉ हेमराज शर्मा, सुभाष वशिष्ठ, शिवनाथ, अनिल, राजन,गौरव, अनिल मिंटू, दीपक, रमन उपस्थित रहे।

Exit mobile version