May 2, 2025

पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी चौक के माल रोड स्थित मुख्य बाज़ार में बुधवार रात करीब दस बजे अचानक लगी आग के मची अफरा तफरी ।****दो दुकानें जलकर राख ।

0

डलहौजी/ राजेश्वर बहल
पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी चौक के माल रोड स्थित मुख्य बाज़ार में बुधवार रात करीब दस बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक कैफ़े से धुंआ उठाता नजर आया और देखते ही देखते धुंए के बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया । जानकारी के अनुसार बाजार में मौजूद कुछ लोगों ने जैसे ही धुआं और आग की लपटें देखीं जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया ।जिससे आस पास के लोग इक्कट्ठे हो गए और आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग,पुलिस, वायु सेना और थल सेना को दी। सुचना मिलने के उपरान्त मौके पर एयर फ़ोर्स का अग्नि शमन दस्ता घटना स्थल पर पंहुच कर आग पर नियंत्रण पाने में जुट गया। परन्तु आग इतनी भीषण थी कि दो दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। वहीं थोड़ी देर बाद बनीखेत से भी अग्निशमन वाहन अपने दल सहित पंहुच गया । जिसके बाद आर्मी, पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया जिसमे दो दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई जबकि कड़ी मशक्कत के बाद साथ लगती तीसरी दूकान व मुख्य बाजार की अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया और साथ ही आग को फैलने से भी रोक लिया गया वहीं वायु सेना, पुलिस, आईपीएच विभाग ,नगर परिषद के कर्मचारी, मिनी ट्रक यूनियन स्थानीय लोगों के अलावा सेना के जवानों ने भी आग पर काबू पाने में भरपूर योगदान दिया घटना की सुचना मिलते ही तहसीलदार राजेश जरयाल, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल भी दल बल सहित मौके पर पंहुच गए आग पर नियन्त्रण पाने में जुट गए जबकि स्थानीय विधायक आशा कुमारी ने भी मौके पर पंहुच कर बचाव कार्यों का जायजा लिया
गौरतलब है कि प्रभावितों द्वारा इस आगजनी में करीब एक करोड़ रूपए से अधिक की सम्पति के नुक्सान का आकलन किया गया है

बॉक्स न 1
बाजार में लगी आग बुझाने के प्रयास में एक स्थानीय युवक अक्षय कुमार (पुत्र कस्तुरी लाल निवासी खड़कंडी तहसील डलहौजी) इस हादसे में अंसन्तुलित होकर छत से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से तुरन्त नागरिक अस्पताल पहुँचाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर कर दिया गया लेकिन उसके परिजन उसे उपचार देने हेतु पठानकोट के एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बॉक्स न 2
तहसीलदार डलहौजी राजेश जरयाल ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास में घायल हुए युवक अक्षय को पांच हजार रूपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है जबकि आगजनी से प्रभावित एक दुकानदार ने राहत राशि लेने से मना कर दिया है और दूकान एमक तिबेतियन संस्था द्वारा संचालित की जा रही थी
बॉक्स न 3
थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि अभी तक आग लगने का कोई स्पष्ट कारण पता नही चल सका है परंतु प्रथम दृष्टि में शॉट सर्किट ही आग लगने का कारण माना जा रहा है , वही आग लगने के कारणों की जाँच के लिए फोरेंसिक का भी सहारा लिया जा सकता है बहरहाल घटना के सबंध में नियमानुसार कार्यवाही के तहत विस्तृत जांच की जा रही है
बॉक्स-4
काबिलेगौर है कि बाज़ार के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगा हुआ लोहे का गेट संकरा होने के कारण दमकल वाहन बाजार के अंदर प्रवेश नही कर पाए जिससे आग बुझाने में मुश्किल हुई और उसे हटाने की मांग के साथ ही नगर परिषद् द्वारा वीरवार को उक्त गेट को काटकर हटा दिया गया।
बॉक्स 5
आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा जोकि घटनास्थल पर मौजूद थे ने बताया कि वर्तमान में डलहौजी नगर में विभिन्न स्थानों पर विभाग के छह हाईडरेंट स्थापित किए हुए हैं और उनकी हर माह नियमित जांच की जाती है इसके अलावा नगर के अन्य स्थानों पर भी चार और हाईडरेंट स्थापित करने का विचार किया जा रहा है ताकि आपतकालीन स्थिति में आगजनी जैसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *