हैल्मेट पहन कर टहल रहे दो बच्चे बने सोशल मीडिया के हीरो ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के फतेहपुर स्थित एसडीएम कार्यलय समक्ष मंगलबार को दो नन्हे बच्चे हैल्मेट पहने हुए टहल रहे थे ।उनके सड़क किनारे टहलने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बो लोगों को हैल्मेट पहन कर दोपहिया बाहन चलाने की सीख दी रहे हों ।उनकी इस अदा को किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद करते हुए सोशल मिडिया में डाल दिया । जिसे जब जिसने देखा ब पड़ा खुद ब खुद कोमेंट करने को बाध्य हो गया ।वहीं नन्हे बच्चों की अदाकारी की भी दाद दी जाने लगी ।सबसे बड़ी प्रसंशा तो उनके साथ आये बड़े लोगों की हुई जिन्होंने उन्हें हैलमेट पहनाते हुए लोगों को सीख देने के लिये उतारा ।