राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या घुमारवीं मे प्रधानाचार्य को सौंपी ट्रॉफी।

घुमारवीं / पवन चेंदेल
अंडर-14 ओवरआल विजेता रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या घुमारवीं के विद्यार्थियों ने अंडर-19 में भी योगा प्रतिस्पर्धा में जिलेभर में प्रथम स्थान हासिल किया है । विद्यार्थियों ने अपने मार्गदर्शक अध्यापकों के साथ विजय प्रतीक टॉफी को प्रधानाचार्य सरोज शर्मा को सोंपा। यह प्रतिस्पर्धाऐं गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं में संपन्न हुई।
राज्य स्तरीय योगा स्पर्धा के लिए भी इसी स्कूल की छ: छात्राओं का चयन हुआ है। इनमें ईशा, पलक ,हीना ,भावना ,कनिष्का व मुस्कान है।
प्रधानाचार्य सरोज शर्मा ने भी इस अवसर पर विजेता बच्चों के साथ साथ बच्चों को प्रोत्साहित व सही मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों डी.पी. विजयपाल, सेवानिवृत्त योगा अध्यापक देवेंद्र,सरोज कुमारी व शारीरिक अध्यापिका रंजना देवी की भूरी भूरी प्रशंसा की और
भविष्य में भी अपनी सेवाएं इसी तरह देने का आग्रह किया ।