शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर / 01 जनवरी / न्यू सुपर भारत
सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस पर शनिवार को उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कैप्टन मृदुल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, सहायक आयुक्त रमन घरसंगी, तहसीलदार डॉ. अशोक पठानिया, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी केडीएस कंवर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद गर्ग, अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास, अन्य पार्षदों, कैप्टन मृदुल शर्मा के भाई डॉ. मुकुल शर्मा और ग्वालियर से नायब सूबेदार अशोक कुमार के नेतृत्व में आई एडी रेजिमेंट की टुकड़ी ने भी शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को नमन किया।
कैप्टन मृदुल शर्मा एक जनवरी 2004 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत किया गया था।