लोक निर्माण विभाग के वानिकी विंग द्वारा वृक्षारोपण का किया गया आयोजन

बिलासपुर / 28 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
रेड क्रॉस सोसाइटी जिला अस्पताल कल्याण शाखा अध्यक्षा अनुपमा राय ने रेड क्रॉस के स्वयंसेवियों, नगर परिषद्, लोक निर्माण विभाग के वानिकी विंग द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान वेटनरी अस्पताल के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान पार्क में सजावटी पौधे लगाये गये। अनुपमा राय ने कहा कि भविष्य में इस पार्क को पौली तकनीक (प्लास्टिक की बोतलों और व्यर्थ पदार्थों) से विकसित किया जायेगा तथा पौली तकनीक से विकसित होने वाला यह पहला पार्क होगा।
उन्होंने सभी नागरिकों से निवेदन किया कि जिस तरह हम लोग अपने-अपने घरों को साफ सुथरा रखते हैं उसी प्रकार आस-पास के स्थानों को भी स्वच्छ बनाये रखें। व्यर्थ पदार्थों का भी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है जिसका प्रयोग इस पार्क में करने की कोशिश की जा रही है।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में नगर परिषद् के अध्यक्ष कमलेंदर कश्यप, डॉ ऋचा, उप निदेशक कृषि और उप निदेशक वाणिकी विभाग, सचिव रेड क्रॉस अमित कुमार, अनिश ठाकुर, नीलम टाडू, भूपेंदर टाडू, गंगा राम वर्मा, डीओ (वाणिकी) लोक निर्माण विभाग रचना, समाज सेवी राज कुमार, मिज्बा, अंकिता, मनीषा, अमिता, सुमन व निखिल सहित 20 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।