May 3, 2025

परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा होंगे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि, समारोह की तैयारियां आरंभ

0

झज्जर / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में सोमवार 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।  

पांच श्रेणी में मिलेंगे उत्कृष्टता पुरस्कार  
जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले उत्कृष्टता पुरस्कारों के लिए इस बार जिलावासियों से सीधे ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। ऑनलाइन लिंक के जरिए पांच श्रेणियों नामत: मानव सेवा, वीरता, गुड सिटीजन, चेंजमेकर व पर्यावरणविद श्रेणी के लिए बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों व जिलावासियों ने नामांकन भेजे। एसडीएम शिखा, एएसपी भारती डबास, सीटीएम परवेश कादियान व सीएमजीजीए तान्या की कमेटी ने शुक्रवार को आवेदनों की समीक्षा की। आवेदनों के साथ भेजे सहायक दस्तावेजों के आधार पर यह कमेटी उत्कृष्टता पुरस्कारों का निर्णय करेगी।

राकवमावि में स्कूली विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले स्कूली कार्यक्रमों की झज्जर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रिहर्सल हुई। जिला प्रशासन की सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर गठित कमेटी से एसडीएम शिखा, सीटीएम परवेश कादियान, डीईओ बीपी राणा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलजीत सिंह की उपस्थिति में संस्कारम स्कूल, खातीवास, संस्कारम स्कूल पाटौदा, एसएफएस स्कूल बिरधाना, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, राकवमावि आदि स्कूलों की टीमों ने देशभक्ति, हरियाणवी संस्कृति, कोविड व स्वच्छता के प्रति जागरुकता से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राकवमावि के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह, सक्षम कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुदर्शन पूनिया व मास्टर महेंद्र आदि भी उपस्थित रहें।

गणतंत्र दिवस समारोह में होगी कोविड गाइडलाइन की पालना
एसडीएम शिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जिलास्तरीय समारोह में कोविड उपयुक्त व्यवहार सोशल डिस्टेंस, मास्क का प्रयोग आदि की पालना सुनिश्चित की जाएगी। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर जाकर प्रशासनिक अधिकारी सम्मानित करेंगे। राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार जिला स्तरीय समारोह का कोविड संबंधी गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *