May 2, 2025

परिवहन मंत्री ने आईएसबीटी में किया राज्य स्तरीय कार्यालय परिसर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ

0

परिवहन मंत्री ने आईएसबीटी में किया राज्य स्तरीय कार्यालय परिसर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ

शिमला / एनएसबी न्यूज़

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज शिमला के अन्तर्राज्यीय बस अड्डा टूटीकंडी में राज्य स्तरीय कार्यालय परिसर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री ने बस अड्डा परिसर में साफ-सफाई की तथा परिसर में बसों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया और ‘सिगंल-यूज-प्लास्टिक का करें बहिष्कार’ संदेश वाले कपड़े से बने बैग भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि सिगंल यूज प्लास्टिक केे बहिष्कार से न केवल प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी बल्कि इससे होने वाली बीमारियों से भी बचाव होगा। देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस स्वच्छता अभियान से जुडे और इसे सफल बनाए। 

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद से ही सफाई को विशेष महत्त्व दिया तथा इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए। इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता की सोच को जन-जन तक पहंुचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि प्रदेश के हर नागरिक को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा सके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक यूनस और कार्यकारी निदेशक अनुपम कश्यप भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *